पब्लिक स्कूलों को नहीं लेनी है री एडमिशन फीस : डीएसई
जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह जिले के पब्लिक स्कूलों को री एडमिशन फीस नहीं लेनी है। सभी स्कूल सरकार के आदेश का पालन करें। किसी स्कूल ने री...
धनबाद मुख्य संवाददाता
जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह जिले के पब्लिक स्कूलों को री एडमिशन फीस नहीं लेनी है। सभी स्कूल सरकार के आदेश का पालन करें। किसी स्कूल ने री एडमिशन लिया है। इस संबंध में किसी अभिभावक से शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद संबंधित स्कूल को शोकॉज किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो राज्य मुख्यालय से एनओसी वापस लेने की भी अनुशंसा की जाएगी। किसी भी आदेश का उल्लंघन कर अपने मन से फीस या नए-नए मद में फीस नहीं जोड़ा जाए।
अभिभावक से भी अनुरोध है कि स्कूल द्वारा री एडमिशन फीस मांगने के संबंध में विभाग से लिखित शिकायत करें। उन्होंने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद में सोमवार को बीपीएल एडमिशन के लिए लॉटरी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। स्क्रूटनी की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पाई है। जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी। वहीं डीएवी कोयला नगर में एक किमी परिधि के छात्रों के लिए सात अप्रैल को लॉटरी की प्रक्रिया पूरी होगी। उन्होंने कहा कि अन्य स्कूलों से बीपीएल एडमिशन के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। जल्द ही बची हुई सीटों के लिए दूसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।