एनएचएआई की ओर बनाई जा रही नाली के खिलाफ गोलबंद
गोविंदपुर में एनएचएआई द्वारा जीटी रोड के किनारे बनाई जा रही नाली के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोग शिकायत कर रहे हैं कि नाली का निर्माण ऊंचा और अनुपयोगी है, जिससे बारिश का पानी सड़क पर बहता...
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। एनएचएआई द्वारा जीटी रोड के किनारे बनाई जा रही नाली के खिलाफ लोग गोलबंद हो गए हैं। एनएचएआई जीटी रोड सिक्सलेनिंग चौड़ीकरण के साथ ही नाली का भी निर्माण करा रहा है। शुक्रवार को लोगों ने निर्माण कंपनी का विरोध करते हुए कहा कि गोविंदपुर में ऊंची व अनुपयोगी नाली का निर्माण कराया जा रहा है। यह शिकायत कंपनी के अभियंता के समक्ष की गई। पूर्व सांसद प्रतिनिधि बलराम प्रसाद साव, विश्वनाथ मंडल, राजेश शर्मा आदि ने कहा कि गोविंदपुर बाजार इलाके में बनाई गई नाली बेकार सिद्ध हो रहा है। बारिश का पानी सड़क पर बहता है। कहीं भी यह पानी नाली में नहीं घुसता है। इसका निर्माण सड़क के लेवल से कहीं एक फीट तो कहीं दो फीट ऊंचा किया जा रहा है। गोविंदपुर के पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रुस्तम अली ने भी निर्माण कंपनी के अभियंताओं से थाना की चहारदीवारी से सटी जमीन पर ही सड़क के लेवल की ही नाली बनाने की अपील की है। उधर, नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने नाली निर्माण में गड़बड़ी को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के हाईवे इंजीनियर एलपी सिंह से बात की। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण और उपयोगी नाली निर्माण की अपील की। श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए और प्राधिकरण की जमीन को बचाते हुए उपयोगी व कम ऊंची नाली निर्माण का निर्देश कंपनी को दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।