चहारदीवारी बनाने के विरोध में रैयतों का हंगामा
हंगामा के बाद थाने में वार्ता करने का दिया आश्वासन हंगामा की सूचना पर
पुटकी, प्रतिनिधि । इगलदीप आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा पुटकी बलिहारी परियोजना के मुख्य द्वार के समीप गुरुवार को चहारदीवारी निर्माण के विरोध में अरलगड़िया के रैयतों व ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया। कार्यस्थल से करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर कुछ उपद्रवियों द्वारा दो पटाखा फोड़ कर ग्रामीणों में दहशत फैलाने का प्रयास भी किया। हंगामा व भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों को देखते हुए पुटकी थाना के अलावा, केंदुआडीह पुलिस, भागाबांध ओपी पुलिस, इगल कंपनी के निजी सुरक्षा गार्ड, अतिरिक्त जिला बल पुलिस मौके पर पहुंचे। पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने पीबी ग्रामीणों को समझाकर पुटकी थाना बुलाया। बताया जाता है कि पूर्व में भी कई बार अरलगाड़िया के रैयत ग्रामीण जमीन के बदले मुआवजा व नियोजन की मांग कर चुके हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना ग्रामीणों से बात किए ईगल कंपनी चहारदीवारी का काम शुरू कर दिया गया। ग्रामीण महिला ने बातया कि पूर्व में पीबी एरिया में संचालित ईगल इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी मुख्य द्वार पर नियोजन सहित कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया था। धरना के आठवे दिन प्रबंधक द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था। हम रैयत ग्रामीणों को आउटसोर्सिंग में नियोजन दिया जाएगा।
थाना प्रभारी के बुलाने पर ग्रामीण पहुंचे। थाना में मौजूद डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम ने ग्रामीणों को शुक्रवार को पुटकी थाना परिसर में वार्ता करने का आश्वाशन दिया। जिसके बाद ग्रामीण लौट गए। बताया जाता है कि वार्ता में डीएसपी के अलावे पुटकी सीओ, थाना प्रभारी, पीबी एरिया एवं आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।