Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsProtests Continue for Employment and Rights at Mivan Steel Plant

रोजगार सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों चक्का जाम आन्दोलन जारी

चासनाला प्रतिनिधिचासनाला प्रतिनिधि रोजगार सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों का रैयत स्थानीय बेरोजगार युवा संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को भ

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 5 Jan 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on

चासनाला। रोजगार सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों का रैयत स्थानीय बेरोजगार युवा संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को भी बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील प्लांट(मोनेट) का चक्का जाम 10 वें दिन जारी रहा। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही प्लांट बंद होने से मज़दूरों में मायूशी छाई हुई है। उन्हें कार्य छीने जाने का भय सताने लगा है। समिति के अध्यक्ष स्वरूप राय ने कहा कि प्रबंधन द्वारा बार बार ग्रामीणों से वार्ता करने का समय लिया जा रहा है परन्तु प्रबंधन की एक सोची समझी साजिश के तहत ग्रामीणों से वार्ता नहीं करना चाहती है। पाथरडीह थाना प्रभारी विवेक चौधरी के पहल पर प्रबंधन ने शनिवार की शाम वार्ता बुलाई । परन्तु ऐन वक्त पर प्रबंधन ने वार्ता करने से इंकार कर दिया। बीसीसीएल के उच्च प्रबंधन को भी बंदी की सूचना है फिर भी इस कड़कड़ाते ठंड में बैठे ग्रामीणों के प्रति उनका दिल नहीं पसीज रहा। कहा जबतक प्रबंधन 16 रैयतों को कार्य पर नही रखता तबतक चक्का जाम जारी रहेगा। वही प्रबंधन ने सोमवार को वार्ता के लिए बुलाया है। मौके स्वरूप राय, सोना हजारी, हीरेन्द्र नाथ दसौंधी, बाबू दसौंधी, सोमनाथ हजारी, किरण देवी, शोभा देवी, सीमा देवी, पिंकी देवी, आशा देवी, कंचन देवी, रीना राय,कल्याणी देवी, पूरन चन्द्र दसौंधी, मनोज राम, उमाशंकर साही, हर्ष कुमार, शंकर, विवेक, रंजन, सूरज आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें