Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsProtests Against Atrocities on Hindus in Bangladesh Held in Chirkunda

हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

चिरकुंडा में सनातन धर्म समिति ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोग तख्तियाँ लिए हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे। संत चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 6 Dec 2024 12:55 AM
share Share
Follow Us on

चिरकुंडा/पंचेत, हिटी। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गुरुवार की शाम को चिरकुंडा शहीद चौक के समक्ष सनातन धर्म समिति ने विरोध प्रदर्शन किया। सभी हाथों में तख्ती लिए हुए थे। जिसमें लिखा था, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करना बंद करो। बांग्लादेश के हरकतों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के रिहाई की मांग की गई। भारत सरकार को पहल करने की अपील की गई। नेतृत्व कर रहे रंजीत रवानी ने बताया कि पिछले कुछ माह से लगातार बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। संतों पर अत्याचार किया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर सनातनी बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्कूल के इस्कॉन के महाप्रभु हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल बांग्लादेश रिहाई करें अन्यथा भारत में उसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर काफी संख्या में युवक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें