Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsProtest Over Water Supply Issues in Lodna Villagers Demand Immediate Action

पानी के लिए लोदना के ग्रामीण उतरे सड़क पर, किया रोड और आउटसोर्सिंग का काम ठप

अलकडीहा के लोदना और आसपास के गांवों में पीट वाटर की समस्या को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने शनिवार को धरना दिया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। वार्ता के बाद, रविवार तक पानी की सप्लाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 22 Feb 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
पानी के लिए लोदना के ग्रामीण उतरे सड़क पर, किया रोड और आउटसोर्सिंग का काम ठप

अलकडीहा। पिछले एक सप्ताह से पीट वाटर की समस्या झेल रहे लोदना व आसपास के ग्रामीणों का ग़ुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। जनता श्रमिक संघ के बैनर तले ग्रामीण लोदना चेकपोस्ट ग्रांउड के समीप आउटसोर्सिंग स्थल पहुंच गए। ट्रांसपोर्टिंग मार्ग जाम कर धरना पर बैठ गए। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।सूचना पाकर सुश्री आउटसोर्सिंग कम्पनी के साइड इंचार्ज सांई रेड्डी पहुंच गए। आंदोलनकारियों से वार्ता की। लेकिन बात नहीं बनी। ग्रामीणों का कहना था कि पहले महाप्रबंधक को यहां बुलाया जाए। इसके बाद ही कुछ सोचा जायेगा। मामला बढ़ता देख ग्रामीणों को जयरामपुर कोलियरी कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया गया। समझौता हुआ कि रविवार तक  मोटर लाकर पानी चालू कराने का काम किया जायेगा। इसके अलावे पांच    टैंकर से क्षेत्र के लोगों को छः माह तक पानी देने का काम किया जायेगा।इसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया। बताते हैं कि लोदना कोलियरी के एन एस लोदना,लोदना चार और आठ नम्बर, इस्लामपुर, खपड़ा धौडा,लोदना बाजार,बाबू बासा, मस्जिद पट्टी आदि स्थानों पर लोदना एक नम्बर चानक से पाइपलाइन के द्वारा पीट वाटर की आपूर्ति की जाती थी।मोटर जल जाने के कारण पानी की सप्लाई बंद था।बीस हजार की आबादी पानी के लिए त्राहिमाम कर रहीं थीं। इधर धरना देने से आउटसोर्सिंग परियोजना का ट्रांसपोर्टिंग कार्य तीन घंटे तक बाधित रहा।वार्ता में प्रबंधन की ओर से अंकित कुमार एवं नेताओं में छोटु सिंह, निवर्तमान पार्षद संजय यादव, रविकांत पासवान, नागेश्वर पासवान,संजय निषाद,कुंदन पासवान,बिरजू चौधरी, पप्पु पासवान आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें