सीआईएसएफ की तैनाती के लिए मुनिडीह में धरना
पश्चिमी झरिया क्षेत्र के महुदा ग्रुप की कोलियरियों में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए श्रमिक संगठनों ने धरना दिया। महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी के साथ, आंदोलनकारियों ने सुरक्षा तंत्र की...

पुटकी, प्रतिनिधि । पश्चिमी झरिया क्षेत्र के महुदा ग्रुप की कोलियरियों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने व सीआईएसएफ की तैनाती के लिए संयुक्त मोर्चा श्रमिक संगठनों ने सोमवार को पश्चिमी झरिया क्षेत्र के मुनिडीह स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना दिया। आंदोलन में कॉलोनी व ग्रामीण सहित भारी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। जमसं के जीपी सिंह ने कहा कि कोलियरी इलाके में सुरक्षा तंत्र पूरी तरह फेल हो गयी है। अपराधी लाखों रुपए की सामग्री लूट ले गए। प्रबंधन पर शिकायत के बाद भी कोई असर नहीं पड़ रहा। धरना पर बदरूद्दीन, नारायण यादव, समद अंसारी, अशोक दसौंदी, अशोक पासवान, अनिल चौहान, मुस्तकीम, बेबी चक्रवर्ती, उमा देवी, मुकेश नायक, अनिल कुमार गौतम, मुस्तकीम खान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।