Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPreparing to terminate agency walk

एजेंसी टहल को टर्मिनेट करने की तैयारी

439 गांव की प्यास बुझाने के लिए इजराइल की एजेंसी टहल को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचईडी)टर्मिनेट करने की तैयारी में जुट गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 4 April 2021 03:26 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद रौशन कुमार सिन्हा

439 गांव की प्यास बुझाने के लिए इजराइल की एजेंसी टहल को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचईडी)टर्मिनेट करने की तैयारी में जुट गया है। इसे लेकर विभाग एजेंसी को पत्र लिख जबाव मांग रहा है कि समय अवधि पूरी होने के बाद भी अबतक काम का रफ्तार इतनी धीमी है कि 40 प्रतिशत काम पूरा नहीं हुआ। क्यों न आपको टर्मिनेट किया जाए। जबकि काम में तेजी लाने को लेकर कई बार विभाग की ओर से कहा गया। विभाग ने पिछले तीन साल में पांच बार शोकॉज किया। बावजूद कोई असर नहीं हुआ। इसे देख विभाग ने अब कड़ा रुख अपना रखा है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि निरसा-गोविंदपुर मेगा जलापूर्ति योजना अक्तूबर 2017-2020 यानी तीन साल में पूरा करना था, लेकिन एजेंसी ने अब तक मात्र 40 प्रतिशत ही काम किया और 178 करोड़ रुपए का भुगतान ले चुकी है जबकि 717 करोड़ रुपए का टेंडर है।

निरसा, गोविंदपुर के 439 गांवों को योजना से मिलेगा पानी

439 गांवों तक पानी पहुंचाने के लिए इजराइल की कंपनी टहल को जिम्मेवारी मिली। इस योजना का लाभ निरसा से गोविंदपुर के बीच स्थित गांवों के लोगों को मिलेगा। इन गांवों में रहनेवाले 6 लाख 42 हजार से अधिक लोगों को इस योजना से पानी देना है। लोगों के घरों में मैथन और पंचेत डैम से पानी पहुंचाया जाना था। दोनों जगहों पर एक-एक इंटेकवेल बनाया जाना था, लेकिन इसे बनाने का काम अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है।

दो जोन में बांटी गई योजना

मेगा जलापूर्ति योजना को दो जोन में बांटा गया। पहला नॉर्थ और दूसरा साउथ जोन है। नार्थ जोन में आनेवाले गांवों को मैथन तथा साउथ जोन के गांवों को पंचेत डैम से जलापूर्ति की जाएगी। नॉर्थ जोन अंतर्गत आनेवाले गांवों तक पानी पहुंचाने के लिए जहां 483.97 करोड़ रुपया खर्च किया जाता। साउथ जोन के लिए 233.17 करोड़ है।

वर्जन

तीन साल बीत गए अभी तक मैथन और पंचेत डैम में इंटकवेल नहीं बना है। काम इतना धीमी गति से चल रहा है अगले साल भी पूरा नहीं हो पाएगा। कई बार दवाब दिया गया लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुई। इसको लेकर विभाग ने एजेंसी से पूछा है कि क्यों न उसे टर्मिनेट कर दिया जाए।

- मनीष वर्णवाल, कार्यपालक, अभियंता पीएचईडी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें