सिन्दरी गुरुद्वारा से निकली प्रभात फेरी, जगह-जगह हुआ स्वागत
सिंदरी प्रतिनिधिसिंदरी प्रतिनिधि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556 वां प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में मंगलवार को सिन्दरी गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी
सिंदरी, प्रतिनिधि। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाशोत्सव पर मंगलवार को सिन्दरी गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकाली गई। 15 नवंबर को सिख संगत प्रकाशोत्सव मनाएंगे। 9 नवंबर से 14 नवंबर तक प्रभात फेरी निकाली जा रही है। प्रभात फेरी के चौथे दिन तरसेम सिंह एम टाइप द्वारा आयोजित की गई। अहले सुबह गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष गुरुद्वारा साहिब की पुजारी बलवीर सिंह द्वारा अरदास कर प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें निशान साहिब की सेवा सरदार नरेंद्र सिंह द्वारा की गई। प्रभात फेरी में बच्चे बुजुर्ग व महिलाएं गुरु नानक देव जी के श्लोक पर कीर्तन करते हुए चल रही थी। तरसेम सिंह एवं परिजनों द्वारा प्रभात फेरी का स्वागत फूलों की वर्षा कर की गई। घर के प्रवेश द्वार पर तरसेम सिंह एवं परिजनों ने नरेंद्र सिंह के पैर धोए एवं निशान साहिब को फूलों का हार चढ़ाकर सत्कार किया गया। संतु और श्रद्धालुओं के बीच गुरु का प्रसाद वितरित करने के बाद जलपान की व्यवस्था की गई। गुरुद्वारा साहिब जाकर प्रभात फेरी का समापन हुआ। प्रभात फेरी में तरसेम सिंह, सतनाम सिंह, नवजोत सिंह, गुरमीत सिंह, प्रेम सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, लखजीत सिंह, कुलबीर सिंह, हरेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, उप्पल इंद्रजीत सिंह, हरपाल सिंह, मनजीत कौर, हरविंदर कौर, सुरेंद्र कौर, हरभजन कौर आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।