धनबाद मेडिकल कॉलेज में पीजी शुरू
धनबाद मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) की पढ़ाई शुरू हो गई है। हड्डी रोग विभाग में दो छात्रों ने योगदान दिया है। मेडिसिन में छह सीटें हैं, जिनमें से पांच छात्रों ने नामांकन लिया है। इससे मरीजों...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) की पढ़ाई शुरू हो गई है। हड्डी रोग विभाग में तीन पीजी सीट के विरुद्ध दो छात्र डॉ कुमार गौतम और डॉ उमा शंकर विद्यार्थी ने योगदान दिया। मेडिसिन में छह सीटें हैं, जिसमें पांच छात्र नामांकन ले चुके हैं। नामांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है। यह जानकारी बुधवार को प्राचार्य डॉ केके लाल ने दी। उनके साथ हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भूषण और मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ यूके ओझा थे। डॉक्टरों ने कहा कि यहां पीजी शुरू होने का लाभ चिकित्सा शिक्षा और मरीजों के इलाज को मिलेगा। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा इलाज और देखभाल की सुविधा मिलेगी। इससे इलाज की गुणवत्ता और बेहतर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।