वार्ता के बाद 12 वें दिन चालू हुआ मोनेट वाशरी प्लांट, मजदूरों में खुशी
चासनाला में बीसीसीएल के मिवान प्लांट में 12 दिनों से चल रहे धरने के बाद प्रबंधन और भाटडीह के ग्रामीणों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई। वार्ता में 10 मज़दूरों को ठेका पर काम पर रखने और भविष्य में नियोजन के...
चासनाला, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान (मोनेट) प्लांट के 12 दिनों से नियोजन की मांग को लेकर धरना पर बैठे भाटडीह के ग्रामीणों व प्रबंधन के बीच सोमवार की शाम धनबाद सीसीडब्ल्यू में सकारात्मक वार्ता हुआ। जिसमें प्रबंधन ने पाथरडीह वाशरी में बन रहे बीओबी में बीसीसीएल के माध्यम से ठेका के तहत 10 मज़दूरों को कार्य पर रखने तथा बीओबी को मिवान के अधीन होने पर 6 और मज़दूरों को कार्य पर रखने पर सहमति बनी। इस दौरान वार्ता में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगे मिवान में जो भी नियोजन होगा वह तीनो गांव के समिति व एसडीओ के साथ बनाये गए एग्रीमेंट के द्वारा होगा। कार्य चालू होने से मज़दूरों में खुशी का माहौल है। वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सोहेल इकबाल, एपीएम कुमारी निर्मला, पाथरडीह पीओ राजेन्द्र पासवान वही समिति की ओर से जमसं बच्चा गुट के सुग्रीव सिंह, उमाशंकर शाही, समिति के अध्यक्ष स्वरूप राय, बुलेट दसौंधी, कौशिक राय, कोणिक राय, देवनाथ हजारी, जितेंद्र दसौंधी, मंतोष दसौंधी, मन पूरन दसौंधी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।