रोहड़ाबांध अयप्पा मंदिर में धूमधाम से मना पोंगल पर्व
सिंदरी के रोहड़ाबांध स्थित अयप्पा मंदिर में मंगलवार को पोंगल पर्व धूमधाम से मनाया गया। पुजारी विजय पाण्डेय ने गणपति महाराज का रूद्राभिषेक किया। संध्या में भजन कीर्तन और खीर का वितरण हुआ। 1983 से...
सिंदरी, प्रतिनिधि। रोहड़ाबांध स्थित अयप्पा मंदिर में मंगलवार को पोंगल पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पुजारी विजय पाण्डेय ने मंत्रोच्चारण के साथ गणपति महाराज जी का रूद्राभिषेक व पूजा अर्चना व हवन पूजन कराया। आनंदम और तिलकूट का वितरण किया गया। संध्या में भजन कीर्तन व दीपाराधना पायसम (खीर) का वितरण हुआ। अयप्पा मंदिर की स्थापना वर्ष 1983 में हुई थी। स्थापना काल से ही निरंतर पोंगल पर्व का आयोजन होते आ रहा है। आयोजन में पुजारी विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, अमित कुमार, संजीव दूबे, सतीश कुमार सिंह, राकेश पांडेय, अनामिका तिवारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।