Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादPolytechnic Semester Six students from online class three

पॉलीटेक्निक सेमेस्टर सिक्स के छात्रों की ऑनलाइन क्लास तीन से

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीटेक व एमटेक व पॉलीटेक्निक के विभिन्न सेमेस्टर की असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन रद्द करने के बाद अब अगले सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 3 May 2021 01:57 PM
share Share

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीटेक व एमटेक व पॉलीटेक्निक के विभिन्न सेमेस्टर की असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन रद्द करने के बाद अब अगले सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। इस संबंध में सभी संबंधित संस्थानों को पत्र जारी कर दिया गया है। पॉलीटेक्निक सेमेस्टर वन, थ्री व फाइव के छात्रों के लिए सेमेस्टर टू, फोर व सिक्स की ऑनलाइन कक्षाओं को भी अंतरिम रूप से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। सेमेस्टर सिक्स की ऑनलाइन कक्षाएं तीन मई से व अन्य सभी सेमेस्टर की कक्षाएं 10 मई से शुरू होंगी।

बताते चलें कि असाइनमेंट बाधारित मूल्यांकन को कोविड की दूसरी लहर के कारण अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कोविड में सुधार होने के बाद इस असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें