होली में हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
वैश्विक महामारी कोरोना के फिर से फैलने की आहट के बीच धनबाद में पुलिस प्रशासन ने होली की तैयारियां शुरू कर दी...
धनबाद मुख्य संवाददाता
वैश्विक महामारी कोरोना के फिर से फैलने की आहट के बीच धनबाद में पुलिस प्रशासन ने होली की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों की सूची तैयार की जा रही है। नशे में धुत्त होकर हुड़दंग करनेवालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी। होली के दो दिन पहले से सभी प्रमुख सड़क व चौक-चौराहों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाने की योजना है।
होली में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए धनबाद पुलिस ने मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की है। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने सभी थाना प्रभारियों को पूर्व के वर्षों के आधार पर दागी लोगों की सूची तैयार करने को कहा है। पूर्व के वर्षों में जिन पर 107 की कार्रवाई की गई थी, उनकी सूची को थानों में अपडेट किया जा रहा है। साथ ही जहां होली के त्योहार के दिन पूर्व में खून-खराबा या दंगा-फसाद हुए हैं, उन क्षेत्रों के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है। ऐसे क्षेत्र को संवेदनशील घोषित कर वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल की भी तैनाती की जाएगी। अगले एक-दो दिन के अंदर पूर्वाभास वाले इलाके चिह्नित कर लिए जाएंगे। शानिवार शाम से ही पूरे जिले में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर दी जाएगी।
होली में कोविड प्रोटोकॉल को लागू करना चुनौती
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हर आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकॉल प्रभावी रहता है, लेकिन होली जैसे त्योहार में कोविड प्रोटोकॉल को लागू करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। पुलिस प्रशासन कोविड के मद्देनजर होली में जारी होने वाले आदेश का इंतजार कर रही है। माना जा रहा है कि सरकार की ओर से होली से पहले कोरोना का प्रसार रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा। प्रशासन उन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करेगी।
शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए होगी वाहन चेकिंग
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही अल्कोहल ब्रिद एनालाइजर से भी वाहन चालकों की जांच की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलानेवालों पर जुर्माना लगाने के साथ उनका लाइसेंस भी निलंबित करने का फैसला किया गया है। अश्लील गीतों और डीजे पर भी पाबंदी लागने की तैयारी है।
शहर के इन क्षेत्रों में पूर्वाभास के तहत किया गया चिह्नित
शहर के वासेपुर, भिस्तीपाड़ा, टिकियापाड़ा, गजुआटांड़, बरमसिया, ओल्ड स्टेशन, न्यू स्टेशन, पुराना बाजार, मनईटांड़, स्टील गेट, मेमको मोड़ के अलावा झरिया, कतरास, गोविंदुपर, निरसा, चिरकुंडा के 100 से अधिक क्षेत्र को पूर्वाभास के तहत चिह्नित किया गया है। पूर्व के वर्षों हुई घटना के आधार पर पुलिस इन क्षेत्रों में अधिक सक्रिय रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।