हरिहरपुर पुलिस ने फ्लाई ऐश लदा सात हाइवा पकड़ा
गोमो में हरिहरपुर पुलिस ने बुधवार रात को सात ओवरलोड हाइवा को पकड़कर थाने ले गई। ये हाइवा रेलवे की 10 टन भार सहने वाली सड़क पर 40 टन भार लेकर जा रहे थे, जिससे सड़क धंसने का खतरा था। पुलिस सभी हाइवा के...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 4 April 2025 05:22 AM

गोमो, प्रतिनिधि। हरिहरपुर पुलिस ने बुधवार देर रात फ्लाई ऐश लदा सात हाइवा पकड़ कर थाने ले गई। सभी हाइवा ओवरलोड था। रेलवे की दस टन भार सहने वाली सड़क पर 40 टन भार लेकर जा रही हाइवा से कभी भी रेल कॉलोनी की सड़क धंस सकती है। पुलिस हाइवा के कागजात की जांच कर रही है। सभी हाइवा डस्ट को बोकारो प्लांट से लेकर नावाडीह थाना के भेंडरा जमुनियां नदी में निर्माणधीन पुल के पास लेकर जा रहे थे। थाना प्रभारी राहुल झा ने कहा कि पकड़े गए सभी हाइवा की कागजात जांच की जा रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।