Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice reached Jaipur to inquire extortionist

रंगदारी मांगनेवाले से पूछताछ करने जयपुर पहुंची पुलिस

धनबाद के कारोबारियों से फहीम खान बनकर रंगदारी मांगनेवाले अमित कुमार सिंह से पूछताछ करने के लिए बैंक मोड़ पुलिस जयपुर गई है। रविवार की देर रात बैंक मोड़ थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार पुलिस टीम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 10 Feb 2020 02:44 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद के कारोबारियों से फहीम खान बनकर रंगदारी मांगनेवाले अमित कुमार सिंह से पूछताछ करने के लिए बैंक मोड़ पुलिस जयपुर गई है। रविवार की देर रात बैंक मोड़ थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ जयपुर पहुंचे। सोमवार को वे अमित के संबंध में जानकारी जुटाएंगे। तीन दिन पहले जयपुर स्टेशन पर अमित सिंह को जोधपुर एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया था।

पटना निवासी अमित ने जयपुर के किराना कारोबारी विनय गोधा से दो करोड़ रुपए रंदगारी मांगी थी। राजस्थान पुलिस ने अमित के लिए जाल बिछाया। विनय गोधा ने वाट्सएप चैटिंग के जरिए अमित को 15 लाख रुपए देने की बात कह कर जयपुर बुलाया था। जयपुर स्टेशन पर पुलिस ने उसे रंगदारी मांगनेवाले मोबाइल के साथ दबोच लिया था। पूछताछ में उसने बताया था कि धनबाद के कारोबारियों से भी उसने रंगदारी की मांग की थी। जयपुर पुलिस ने मामले की जानकारी धनबाद पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए जयपुर गई। उसके खिलाफ जयपुर में मामला दर्ज है, इसलिए उसे धनबाद लाने के लिए पुलिस धनबाद न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट लेगी।

अमित ने वहां की पुलिस को बताया कि उसे फहीम के संबंध में गूगल से जानकारी मिली थी। साथ ही यहां के कारोबारियों का नंबर जुटाने के लिए भी उसने वेबसाइटों की सहायता ली थी, लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि अमित सिंह का लोकल लिंक हो सकता है। पुलिस अमित से धनबाद में उसके लोकल लिंक के संबंध में पूछताछ करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें