खरखरी गोलीकांड के नौ आरोपियों के घरों पर हाजिर होने का इश्तेहार चिपकाया गया
खरखरी हिलटॉप साईट पर हुई गोलीबारी और हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की। मधुबन पुलिस ने आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाए और उन्हें हाजिर होने का अंतिम...

बाघमारा, प्रतिनिधि। खरखरी हिलटॉप साईट पर हुए गोलीबारी व हिंसक झड़प मामले में पुलिस द्वारा घटना के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इस मामले में मधुबन पुलिस ने रविवार को घटना के बाद फरार चल रहे नौ आरोपियों के आवास जाकर इश्तेहार चिपकाते हुए ढोल व नगाड़े बजाकर हाजिर होने का अंतिम मौका दिया। इस क्रम में पुलिस फुलारीटांड़ आशाकोठी पहुंची जहां खरखरी कांड के अलग अलग घटना के नामजद आरोपी प्रदीप यादव, जय प्रकाश यादव, बिनोद यादव, बिक्की यादव, राहुल यादव उर्फ प्राची, कमलेश यादव, मंटू यादव, सुरेंद्र यादव एवं ललन यादव के आवास पर इश्तेहार चिपकाया। उक्त पुलिसिया कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि धनबाद न्यायालय के आदेश पर खरखरी जंगल में हुआ विगत 9 जनवरी को हिंसक झड़प, सांसद कार्यालय में तोड़ फोड़ व आगजनी के साथ बाघमारा डीएसपी पर जानलेवा हमला कर जख्मी किये जाने के मामले फरार चल रहे आरोपियों के आवास पर इश्तेहार चिपकाते हुए पुलिस के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया गया है। इन आरोपियों के समय पर उपस्थित नहीं होने पर 30 दिनों के बाद माननीय न्यायालय के आदेश पर इनके आवास में कुर्की की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।