Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादPolice Raids Fake Liquor Factory in Nirsa Seizes 135 Liters of Counterfeit Alcohol

निरसा में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ाई

हिकिमडाल गांव में श्रीनाथ हेम्ब्रम के घर चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री 135 लीटर

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 26 Sep 2024 01:33 AM
share Share

निरसा, प्रतिनिधि। निरसा के हिकिमडाल गांव में श्रीनाथ हेम्ब्रम के घर में बुधवार को उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर करीब 135 लीटर नकली अंग्रेजी शराब, 140 लीटर स्प्रिट, भारी मात्रा में शराब की बोतल, कार्क, लेबल आदि जब्त किया। छापेमारी के बाद हिकिमडाल गांव में चल रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ। यह देख आसपास के लोग भी दंग रह गए। छापेमारी टीम का नेतृत्व निरसा पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मंजीत कुमार कर रहे थे। उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि निरसा के हिकिमडाल गांव में श्रीनाथ हेम्ब्रम के घर में नकली शराब बनाई जा रही है। उत्पाद विभाग निरसा पुलिस के साथ उक्त गांव में छापेमारी करने पहुंची। पुलिस टीम आते देख विकास साहनी व गृहस्वामी श्रीनाथ हेम्ब्रम मौके से फरार हो गए। टीम ने घर से 15 पेटी (135 लीटर) नकली शराब, 140 लीटर स्प्रिट, विभिन्न ब्रांड का कार्क, लेबल, 50 बोरा खाली बोतल आदि जब्त किया। घर में नकली शराब बनाने के सामान रखे थे। बताया जाता है कि नकली शराब बनाकर बाहर भेजने की तैयारी थी। संयुक्त टीम ने बताया कि विकास साहनी मिलावटी शराब का पुराना धंधेबाज है। पूर्व मे कई बार शराब फैक्ट्री में दबिश दी गई, लेकिन हर बार वह भागने में सफल रहा। इस बार भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। विकास के खिलाफ उत्पाद विभाग में कई मामले दर्ज हैं। जब्त सामन को उत्पाद विभाग अपने साथ धनबाद ले गई।

मालूम हो कि 20 अप्रैल 2024 को उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने जोगीतोपा क्षेत्र के गोरगा गांव में छापेमारी कर नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया था। जिसमें भारी मात्रा में नकली शराब, स्प्रिट, कार्क, लेबल जब्त किया गया था। छापेमारी में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अमन कुजूर, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, जॉय हेम्ब्रम समेत पुलिस बल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें