Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice Intervenes to Prevent Child Marriage in Mahuda Dhanbad

महुदा में कराई जा रही थी किशोरी की शादी, बारात से पहले पहुंची पुलिस

धनबाद के महुदा में एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवाने के लिए पुलिस ने हस्तक्षेप किया। सीडब्ल्यूसी और चाइल्ड हेल्पलाइन की सूचना पर प्रशासन की टीम पहुंची और समाज की सहमति से शादी को रोक दिया गया। लड़की को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 26 Nov 2024 01:59 AM
share Share
Follow Us on
महुदा में कराई जा रही थी किशोरी की शादी, बारात से पहले पहुंची पुलिस

धनबाद, वरीय संवाददाता महुदा में एक नाबालिग लड़की की शादी होने से पूर्व ही पुलिस पहुंच गई और सभी रश्मों को रुकवा दिया। नबालिग लड़की की सोमवार को शादी थी। रात में बारात भी आने वाली थी, लेकिन इससे पूर्व ही किसी ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को इसकी जानकारी दी दी। सूचना पाते ही सीडब्ल्यूसी एनआईसी के आनंद कुमार, चाइल्ड हेल्पलाइन से उदय कुमार महुदा मोड़ पहुंचे। बाद में सूचना पर डीएसपी एसजेपीयू डीएन बंका और महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार भी पहुंचे और परिजनों से बात की।

समाज व प्रशासन के साथ हुई बैठक

पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंचने के बाद वहां आसपास से भी काफी संख्या में लोग पहुंच गए। लड़की के घर में ही प्रशासनिक टीम के समक्ष पंचायती हुई, जहां समाज की सहमति से इस शादी को रोक दिया गया। बच्ची के बालिग होने के बाद ही शादी कराने का निर्णय लिया गया। इस पर सभी पक्ष राजी हुए।

प्रशासन से स्पांसरशिप का लाभ दिया जा रहा किशोरी को

सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि बच्ची के पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है। इसके लिए बच्ची को जिला बाल संरक्षण कार्यालय की ओर से स्पांसरशिप दी जा रही है ताकि उसके रहन-सहन और पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आए। बच्ची पूर्व से ही प्रशासनिक निगरानी में थी। समय-समय पर उसका फॉलोअप लिया जा रहा था। किशोरी व उसके परिजनों को मंगलवार को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया जाएगा, जहां उसकी कांउसिलिंग होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें