बैंक में बेवजह बैठने वाले लोगों को पुलिस ने चेताया
निरसा थाना क्षेत्र में पुलिस इंस्पेक्टर मंजीत कुमार ने सोमवार को सभी सरकारी और निजी बैंकों का निरीक्षण किया। उन्होंने बैंक प्रबंधन को दिशा-निर्देश दिए और बैंक परिसर में मौजूद लोगों का सत्यापन किया।...
निरसा, प्रतिनिधि। निरसा थाना क्षेत्र के सभी सरकारी एवं निजी बैंको का सुरक्षा को लेकर सोमवार को पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मंजीत कुमार पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान बैंक प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही बैंक मै मौजूद लोगो का सत्यापन करते हुए बेवजह बैंक में बैठने वालो के खिलाफ करवाई करने की बात कही। इस संबंध में थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि दीपावली एवं धनतेरस को लेकर विभिन्न बैंकों पर पुलिस की पैनी नजर है। सोमवार को बैंक ऑफ़ इंडिया मुगमा, एसबीआई निरसा,आईसीआईसीआई बैंक निरसा, आईडीबीआई बैंक निरसा, पीएनबी बैंक निरसा आदि बैंकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैंक परिसर में मौजूद लोगों का सत्यापन की गई। बैंक प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि बेवजह बैंक में प्रवेश कर लोगों की रेकी करने वाले लोगों को चिन्हित कर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाए। ताकि अपराधियों को समय रहते पकड़ उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। त्योहारों में बैंक में भीड़ भाड़ का लाभ उठाकर अपराधी अपराधिक घटना को अंजाम देने का प्रयास करते है। जिसे लेकर पुलिस प्रत्येक क्षेत्र में तत्पर है तथा अपराधियों पर नकेल करने के लिए पुलिस तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।