Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice Fail to Prevent Theft in Sindri Millions in Property Stolen

सुदामडीह न्यू माईन्स कॉलोनी के आधा दर्जन आवासों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

अपराधी एक घर में बेड पर लोहे का सब्बल छोड़ गए, पुलिस ने किया जब्ज, कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैंमरे में कैंद है अपराधी

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 9 Jan 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on

चासनाला। सिन्दरी अनुमंडल क्षेत्र में चोरी की घटना रोकने में पुलिस पुरी तरह से विफल साबित हो रही है। मंगलवार की रात अपराधियों ने सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह न्यू माईन्स कॉलोनी के आधा दर्जन घरों का ताला तोड़कर लाखों की संपति चुरा ली है। घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। हालाकि अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी गृहस्वामियो को दे दी है। जानकारी के अनुसार न्यू माईन्स कॉलोनी निवासी व कोल कर्मी सुनील कुमार पाठक मंगलवार के रात्रि पाली में डयूटी पर गए हुए थे। पत्नी बच्चों के साथ पहले की गांव गई हुई है। जिस कारण घर में ताला बंद था। सुबह जब डयूटी से लौटे तो देखा कि घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। सभी कमरों के समान बिखरे पड़े है। कमरे में रखे दो आलमीरा, बेड, शोकेस, अटैची व बक्सा खंगाला गया है। आलमीरा में रखे 20 हजार रुपए नगद, सोने की कान की बाली, सोने का चैन, बारह चांदी के सिक्के, पायल आदि गायब है। दूसरी घटना सेवानिवृत कोल कर्मी दारोगा राय के घर हुई। दारोगा राय की पत्नी के निधन होने के कारण पूरा परिवार पांच दिसंबर से पैतृत गांव बिहार के वैशाली गया हुआ है। घर का ताला तोड़कर 30 हजार नगद, सोने की कान की बाली, मंगलसूत्र, सोने का हाथ का कंगन, चांदी का पायल आदि गायब है। तीसरी घटना सेवानिवृत कर्मी राजकिशोर साव पांच दिनों पूर्व हैदारबाद अपने पुत्र के पास गए थे। बंद घर का ताला तोड़कर 50 हजार नगद, सोने का एकसेट बाला, एक झुमका, कान का लटकन बाला दो, कान का टाप्स, हंसुली एक, चांदी की पायल तीन जोड़ी, एक कमरधनी, एक कमरखोसनी आदि चोर चुरा ले गए। चौथी घटना सुदामडीह अस्पताल में कार्यरत कर्मी शोभा देवी के घर से 12 से 13 हजार रुपए नगद की चोरी हुई है।जबकि कोल कर्मी स्व. करमु माझी के स्वजन अपने पैतृक गांव चंदनकियारी गए थे। चोरो ने उनके और पड़ोसी के घर का ताला तोड़कर हजारो की संपत्ति चुरा ले गए। वही धर्मेंद्र यादव, सन्यासी नायक व प्रकाश सुकपकार के घर चोरी प्रयास किया। अपराधी घटना को अंजाम देने के दौरान बेड पर एक लोहे का सब्बल छोड़ गए है। जिससे पुलिस ने जप्त किया है।

- पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी पुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। सीसीटीवी कैंमरे में चार अपराधी दिख रहे है। सभी अपने चेहरे को ढंके हुए है। घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने अपने जूते व चप्पल को खोलकर अपने कमर के पीछे बांध रखा था। ताकि कोई आवाज नहीं हो। साथ ही निसान नहीं मिल पाये। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आस पास लगे सीसीटीवी कैंमरे में वे कैंद हो गए है । सीसीटीवी फुटेज से पुलिस अपराधियों तक पहुंच सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें