Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice Crackdown on Fake RO Parts in Dhanbad Two Arrested

आरओ का नकली पार्ट्स बेचने वाले दो दुकानदारों को पकड़ा

धनबाद में पुलिस ने एक आरओ कंपनी के नकली सामान बेचने के मामले में कार्रवाई की। हीरापुर और नया बाजार में दुकानों से नकली पार्ट्स जब्त किए गए। संबंधित कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर एफआईआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 23 Feb 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
आरओ का नकली पार्ट्स बेचने वाले दो दुकानदारों को पकड़ा

धनबाद, मुख्य संवाददाता एक आरओ कंपनी का नकली सामान बेचने के मामले में धनबाद और बैंक मोड़ पुलिस ने शनिवार की शाम कार्रवाई की। धनबाद थाना की पुलिस ने हीरापुर तेलीपाड़ा स्थित एक दुकान से दो दुकानदार को नकली पार्ट्स के साथ पकड़ा। वहीं बैंक मोड़ पुलिस ने नया बाजार मुस्कान कॉम्पलेक्स के एक आरओ की दुकान से नकली पार्ट्स जब्त किया।

संबंधित आरओ कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस के समक्ष शिकायत की है कि उनकी कंपनी का लेबल लगाकर नकली सामान बेचे जा रहे हैं। कोलकता लेक्स मेलियोरा लॉ फर्म के ऑपरेशन मैनेजर ब्रांड प्रोटेक्शन तन्मय घोष ने नया बाजार के दुकान मालिक जामताड़ा मिहिजाम अरविंदो कॉलोनी निवासी संजय साहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर दोनों थानों की पुलिस ने कॉपी राइट उल्लंघन मामले में कार्रवाई की जा रही है। जब्त सामान की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें