गौरखूट्टी कुष्ठ कॉलोनी के बच्चों के संग भौरा ओपी प्रभारी ने मनाया होली
भौरा ओपी प्रभारी रणजीत राम और उनके सहयोगियों ने शनिवार को भौरा गौरखूंट्टी कुष्ठ कॉलोनी में बच्चों के साथ होली मनाई। उन्होंने सभी को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं और मिठाई बांटी। श्री राम ने कहा कि समाज...

भौंरा, प्रतिनिधि। भौरा ओपी प्रभारी रणजीत राम अपने सहयोगी कर्मियों के साथ शनिवार को भौरा गौरखूंट्टी कुष्ठ कॉलोनी पहुंचे। कॉलोनी बच्चों के साथ होली खेला। सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मिठाईयां बाटी और आर्थिक सहयोग किया। श्री राम ने कहा कि जो आनंद इनके साथ होली मनाने में आया। वह बेहद खुशनुमा रहा। ये सभी लोग हमारे समाज के एक अंग है। इनके चेहरे पर खुशी देखकर काफी सकुन मिल रहा है। समाज के हर एक व्यक्ति को ऐसे लोगों के बारे में सोचा चाहिए। इन्हें आगे बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए मौके पर पर भौरा ओपी प्रभारी रणजीत राम ,देव कुमार दुबे , राजेश कुमार व अन्य पुलिस के जवान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।