कालूबथान में लॉटरी टिकट की हो रही थी छपाई, एक गिरफ्तार
आरोपी प्रकाश मंडल को पुलिस ने मौके से किया है गिरफ्तार, उसने आरोप स्वीकारा घर
मैथन, प्रतिनिधि। एसएसपी के निर्देश पर कालूबथान ओपी क्षेत्र के सांवलापुर में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से नागालैंड लॉटरी टिकट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बड़े पैमाने पर कागज, प्रिंटर, कटिंग मशीन, लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किए हैं। वहीं आरोपी प्रकाश मंडल (26) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने बुधवार को मैथन कार्यालय में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कालूबथान के सांवलापुर गांव में अवैध रूप से लॉटरी टिकट छपाई करने की सूचना मिल रही थी। सूचना पर एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मंगलवार की रात सांवलापुर गांव के प्रकाश मंडल के घर छापेमारी की। मौके से प्रकाश मंडल को गिरफ्तार किया गया है। उसके घर से अवैध रूप से आठ लॉटरी टिकट, प्रिंटर, दो लैपटॉप, एक पेपर कटिंग मशीन, एक बड़ा स्टेपलर, तीन कार्टून ए फोर साइज का पेपर, 55 बंडल नागालैंड स्टेट का छपा हुआ लॉटरी टिकट, लॉटरी से संबंधित लिखा हुआ कॉपी, एक एंड्राइड मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
गिरफ्तार प्रकाश मंडल ने पुलिस के समक्ष अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने इस गोरखधंधा में सहयोगी विशु मल्लिक (35) का नाम बताया है। पुलिस उसके घर पर भी छापेमारी की, लेकिन वह फरार हो चुका था। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी में कालुबथान ओपी प्रभारी नितेश मिश्रा, एसआई आशुतोष यादव, दुबराज महली, अरुण कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।