Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice Arrest Two Lottery Sellers with 130 Tickets in Govindpur

टिकट के साथ दो लॉटरी विक्रेता गिरफ्तार

गोविंदपुर पुलिस ने बागसुमा स्थित मां तारा नर्सिंग होम के पास दो लॉटरी विक्रेताओं को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों के पास से 130 लॉटरी टिकट बरामद हुए। पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में दोनों को देखा और पकड़ा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 Feb 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
टिकट के साथ दो लॉटरी विक्रेता गिरफ्तार

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर पुलिस ने रविवार को बागसुमा स्थित मां तारा नर्सिंग होम के समीप दो लॉटरी विक्रेताओं को लॉटरी टिकट के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों में मनोज रजवार एवं संतोष राय, दोनों नेरो बागसुमा के निवासी हैं। इनके पास से 130 लॉटरी टिकट बरामद किया गया। बताया जाता है कि थाना के सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मी नारायण महतो ने पेट्रोलिंग के दौरान दोनों युवकों को संदिग्ध हालत में पाया। पुलिस गाड़ी को देखते ही दोनों भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोचा। दोनों की तलाशी ली गई। इस क्रम में दोनों की जेब से 130 टिकट बरामद किए गए । नागालैंड और सिक्किम के लॉटरी टिकट थे। अधिकांश टिकट के मूल्य 12 रुपए हैं। पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि इस संबंध में लक्ष्मी नारायण महतो के आवेदन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 293, 297, 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी सहायक अवर निरीक्षक कामेश्वर महतो को दी गई है । पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें