Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPM Awas 2 0 Online Application Deadline Extended for Low-Income Families

पीएम आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी

धनबाद में पीएम आवास 2.0 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले तिथि 3 अप्रैल थी, अब आवेदक नगर निगम में आवेदन जमा कर सकते हैं। सालाना तीन लाख रुपये आय वाले लोग आवेदन कर सकते हैं, जिसमें आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 8 April 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी

धनबाद, प्रमुख संवाददाता पीएम आवास 2.0 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। नगर विकास विभाग ने पहले तीन अप्रैल तक इस योजना के तहत आवेदन लेने की घोषणा की थी, लेकिन अब एक बार फिर से आवेदक अपना आवेदन निगम में जमा कर सकते हैं।

सालाना तीन लाख आय वाले लोग जिनका अपना घर नहीं हो, वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद उसकी पर्ची निगम कार्यालय में आकर जमा करनी होगी। आवेदक को नगर निगम कार्यालय में पर्ची के साथ-साथ आवेदक का आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड, आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों का आधार, जमीन का दस्तावेज, खतियान, डीड, लगान रसीद, पूरे भारत में कहीं मकान नहीं है, इससे संबंधित शपथपत्र, बैंक पासबुक और फोटो देना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें