Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPipes Stolen from Jamadoba Water Plant Local Leaders Demand Action

जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र से 10 व 18 इंच के लोहे का पाईप चुरा ले गए चोर

जोड़ापोखर प्रतिनिधिजोड़ापोखर प्रतिनिधि जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र से लोहा के पाईप की चोरी चोर करना शुरू कर दिए है। जल भंडारण गृह के इंटेक बेल के समीप

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 10 May 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र से 10 व 18 इंच के लोहे का पाईप चुरा ले गए चोर

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र से पाईप चोरी चोर करना शुरू कर दिए है। जल भंडारण गृह के इंटेक बेल के समीप मिट्टी में दबे 10 व 18 ईंच के पाइप लोहा चोर चुरा ले गए। जिसपर भाजपा नेता राज किशोर जैना, पानी-बिजली उपभोक्ता मंच के संजोजक किशोर कुमार ने कहा कि कोई रिजेक्शन पाइप प्लांट में कहीं पड़ा है तो उसे मिट्टी से निकाल कर प्लांट में रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाइप लोहा चोर तोड़ कर ले गए हैं। कहा घटना की जानकारी झमाडा के उच्च अधिकारियों को क्यों नहीं दी गई। ना ही घटना की जानकारी जोड़ापोखर पुलिस को दी गई।

कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने कहा कि दामोदर नदी के किनारे से पाइप चोरी हुई है। वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना में शिकायत की जाएगी। जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें