वासेपुर के लोगों ने विधायक से लगाई गुहार, आज करेंगे निरीक्षण
वासेपुर पुल चौड़ीकरण को लेकर दो माह तक रास्त बंद करने की खबर से वासेपुर में विरोध शुरू हो गया है। वासेपुर के लोगों ने विधायक राज सिन्हा से गुहार...
धनबाद प्रमुख संवाददाता
वासेपुर पुल चौड़ीकरण को लेकर दो माह तक रास्त बंद करने की खबर से वासेपुर में विरोध शुरू हो गया है। वासेपुर के लोगों ने विधायक राज सिन्हा से गुहार लगाते हुए वैकल्पिक मार्ग निकालने के लिए पहल की मांग की।
विधायक राज सिन्हा ने वासेपुर के लोगों को आश्वास्त किया कि वह शनिवार को पुल के आसपास के इलाके का निरीक्षण कर वैकल्पिक मार्ग तलाशने के लिए विभाग को कहेंगे। पूर्व पार्षद निसार आलम ने कहा कि पुल चौड़ीकरण करने का निर्णय स्वागत योग्य है लेकिन वासेपुर और भूली के लोगों को वैकल्पिक मार्ग देना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि भूली मोड़ के समीप एक बंद पड़े हार्डकोक फैक्ट्री होते हुए वैकल्पिक मार्ग निकाला जा सकता है। सिर्फ एक छोटी पुलिया का निर्माण कर वैकल्पिक मार्ग बनाया जा सकता है। हर दिन दस हजार से अधिक वाहन भूली-धनबाद रोड पर चलते हैं। सड़क बंद होने से उन वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।