Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPawan Singh s Enthralling Performance at Shri Ram Mahayagya Festival in Chitahi Dham

राम नाम का झंडा, लहरा है लहराएगा...

भोजपुरी गायक पवन सिंह ने चिटाही में दिखाया अपना जलवा, जय श्रीराम के नारे से गुंज उठा चिटाहीधाम

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 10 Feb 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
राम नाम का झंडा, लहरा है लहराएगा...

कतरास/बाघमारा/हरिणा/बरोरा। चिटाहीधाम स्थित श्रीश्री रामराज मंदिर के वार्षिक उत्सव सह नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ के मौके पर रविवार की रात भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का कार्यक्रम हुआ। मंच पर गायक पवन सिंह के पहुंचते ही उसके फैंस दर्शक झूम उठे। पूरा चिटाहीधाम जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। गायक पवन सिंह ने अपने तीखे अंदाज और शानदार आवाज के साथ भोजपुरी भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक पवन सिंह ने देवी गीत ओम जयंती मंगलकारी से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद एक से बढ़कर एक भक्ति गीत सुनाए। श्रोताओं की भीड़ पवन सिंह के गीतों पर देर रात तक झूमते रहे। पवन सिंह ने माई डोली चढ़ी चलीला सेवक के घरवा ..... ओहि डोलियां के बघवा के हांकार से दुनिया में शोर भईल बा..., देवी गीत पर दर्शक झूमने लगे। भीड़ में लोग एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर तालिया बजाते झूम रहे थे। इसके बाद नगर-नगर में दीप जला दो, अयोध्या में राम आ गए......, सज गया नगरिया प्रभु श्रीराम के लिए......, शक्ति बाण लगल लक्ष्मण के रोये रघुराई, केकरा कहब छोटका भाई, अंखवा खोल बबुआ....., राम नाम का झंडा, लहरा है लहराएगा.. यह त्रेता में फहरा था, कलयुग में भी फहरेगा....., हिंदुस्तान की धरती, क्यों नहीं जय श्री राम कहेगी, राम नाम नहीं बिकने वाला, जब तक सृष्टि रहेगी। निमिया के डाल मईयां, डाले ली झुलुहुआ......, समेत दर्जनों भजनों की प्रस्तुति कर उपस्थित दर्शकों को भक्ति रस में झूमाते रहे। पवन सिंह ने कहा कि आप लोगों ने हमें गायक बना दिया। आप लोगों के आशीर्वाद से हमारी नयी फिल्म काला पत्थर आ रहा है। गायिका शिल्पी राज ने शबरी ने देखा सपनवा, राम अईहे अगंनवा......, मेरे मन में बसे हैं राम....., मेरे राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में...., निमिया के डाली मईयां, डाले लू झुलुहुआ आदि गाने प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्ति संध्या के शुभारंभ से पहले गायक पवन सिंह, धनबाद सांसद ढुलू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, अतुल सिंह, जयदेव राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। उदघाटन से पूर्व धनबाद सांसद ढुलू महतो अपनी पत्नी सावित्री देवी के साथ सामूहिक रूप से गायक पवन सिंह को पुष्प गुच्छ, शॉल और रामचन्द्र भगवान का मोमेंटो देकर मंच पर स्वागत किया। विधायक शत्रुघ्न महतो पुष्प गुच्छ देकर पवन सिंह का मंच पर स्वागत किया।

भीड़ के कारण सांसद ने पवन सिंह को पीछे के रास्ते मंच पर लेकर आए

बरोरा, प्रतिनिधि। मंच के सामने जुटी भारी भीड़ के कारण सांसद ढुलू महतो ने सुपरस्टार भोजपुरी गायक पवन सिंह को खेत के रास्ते होते हुए पीछे से मंच पर लेकर आए। अचानक मंच पर पवन सिंह को देखते उपस्थित भीड़ ने जोरदार उदघोष से पवन सिंह का स्वागत किया। लेकिन पवन सिंह के साथ आये उनके सहयोगी गायक शिल्पी राज और दिनेश चौहान भीड़ में कहीं फंस गए। पवन सिंह को मंच से सिक्योरिटी गार्ड से माइक के माध्यम से आग्रह करना पड़ा कि मेरे दो कलाकार साथी भीड़ में फंसे हुए हैं, उन्हें खोज कर मंच पर लाया जाए। उन्होंने माइक में ये भी कहा कि शिल्पी को चोट भी आई है।

भीड़ की वजह से छोटे छोटे बच्चे हुए बेहोश

कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ उमड़ने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ा। कई छोटे छोटे बच्चे भीड़ में बेहोश हो गए। उन्हे यज्ञ स्थल में बने प्राथमिक उपचार केंद्र में इलाज करवाया गया। उच्चको ने भीड़ का फायदा उठाकर कई लोगों के मोबाइल व पर्स उड़ा लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें