नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी में परोसा बासी खाना, हंगामा
धनबाद से नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को बासी खाना परोसा गया, जिससे उन्हें जी मिचलाने लगा। यात्रियों ने पेंट्री कार कर्मियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 20 घंटे भूखे...
धनबाद, मुख्य संवाददाता। नई दिल्ली से धनबाद आ रही नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में बासी खाना परोसा गया। खाना खाने पर यात्रियों को जी मिचलाने लगा। यात्रियों ने पेंट्रीकार कर्मियों और मैनेजर से शिकायत की, लेकिन किसी की एक न सुनी गई। 20 घंटे तक भूखे यात्रियों ने धनबाद तक का सफर तय किया। हावड़ा राजधानी रविवार को 12 घंटे 55 मिनट देर से शाम साढ़े सात बजे पहुंची। ट्रेन में बासी खाना परोसे जाने के बाद यात्रियों ने रविवार की दोपहर प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास हंगामा किया। लोगों ने खाना नहीं खाया और पैकेट को ऐसे ही छोड़ दिया। जिसने खाना खाया उनका जी मिचलाने लगा। नई दिल्ली से शाम 4.50 बजे की जगह शनिवार की रात 11.10 बजे नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया था। कोहरे के कारण अप में देर से पहुंचने की वजह से ट्रेन को छह घंटे 20 मिनट देर से चलाया गया। यात्रियों ने बताया कि यात्रियों को परोसे गए देर रात के खाने से बदबू आ रही थी। दोबारा जब प्रयागराज स्टेशन के बाद यात्रियों को दिन का खाना दिया गया, तो पैकेट में चावल कच्चा था, जबकि दाल और सब्जी फिर बासी परोसे गए। दूसरी बार खराब गुणवत्ता वाले भोजन के पैकेट देखकर यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया। यात्री ट्रेन में हंगामा करने लगे। धनबाद आ रहे हाउसिंग कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि खाना खाने वाले यात्रियों को उल्टी जैसा एहसास हो रहा था। यात्रियों ने पेंट्रीकार के कर्मचारियों को हिदायत दी कि वे ऐसा खाना नहीं बांटे। मामले की जानकारी ट्रेन के टीटीई और पेंट्रीकार के मैनेजर को भी दी गई, लेकिन किसी ने कोई समाधान नहीं निकाला।
कानपुर के बेस किचन से ही चढ़ा था बासी खाना: यात्रियों ने बताया कि कानपुर के बेस किचन से ट्रेन में बासी खाना चढ़ाया गया। उसी खाने को पूरी ट्रेन में बांटा गया। यात्रियों ने बताया कि राजधानी जैसे प्रीमियम ट्रेन में जब पेंट्रीकार की सेवा का यह हाल है तो अन्य ट्रेनों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।