Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsParamedical Interns Demand Stipend Payment After Five Months at Dhanbad Medical College

स्टाइपेंड के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के चक्कर लगा रहे पारामेडिकल इंटर्न

धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पारामेडिकल इंटर्न को पिछले पांच महीनों से स्टाइपेंड नहीं मिला है। बड़ी संख्या में इंटर्न सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे और जल्द भुगतान की मांग की। सिविल सर्जन ने उन्हें जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 28 Dec 2024 02:34 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, प्रमुख संवादाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक साल के लिए बॉन्ड आधारित सेवा दे रहे पारामेडिकल इंटर्न को पांच महीने से स्टाइपेंड नहीं मिला है। इसकी मांग को लेकर बड़ी संख्या में इंटर्न सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे। यहां सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन से मिलकर जल्द भुगतान की गुहार लगाई।

सिविल सर्जन को बताया कि वे लोग पिछले कई महीनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। हर बार अलग-अलग बहाना बनाकर उन्हें लौटा दिया जाता है। हर महीने अब्सेंटी जमा करने के बावजूद उनका भुगतान नहीं हो रहा है जबकि उनके भुगतान के लिए सरकार से आवंटन प्राप्त है। पैसा नहीं रहने के कारण मकान के किराये से लेकर राशन का खर्चा तक उठाना मुश्किल हो गया है। इससे उन्हें काम करने में काफी परेशानी हो रही है। इनकी बातों को सुनने के बाद सिविल सर्जन ने जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें