Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsOutsourcing Company Vehicle Accident in Katras Driver Injured

भटमुरना के समीप डिवाइडर से टकरा बोलेरो वाहन पलटा, चालक घायल

कतरास थाना क्षेत्र में भटमुरना मोड़ के पास एक आउटसोर्सिंग कंपनी का बोलेरो वाहन डिवाइडर से टकरा गया। दुर्घटना में वाहन चालक को गंभीर चोट आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 4 Nov 2024 02:35 AM
share Share
Follow Us on

कतरास, प्रतिनिधि कतरास थाना क्षेत्र के भटमुरना मोड़ के आगे गोविंदपुर ब्लॉक फोर के समीप फोरलेन के डिवाइडर से टकराकर आउटसोर्सिंग कंपनी का बोलेरो वाहन रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में वाहन चालक को गंभीर चोट आई है। उसे निचितपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बोलेरो वाहन कतरास की ओर से आ रहा था। इसी बीच भटमुरना मोड़ के समीप एक बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार गिर गया। उसे देख ड्राइवर आनन-फानन में वाहन को स्पीड कर भगाने लगा। गोविंदपुर ब्लॉक फोर के समीप डिवाइडर को टक्कर मार सड़क की दूसरी ओर वाहन पलट गया। दुर्घटना में वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर कतरास पुलिस पहुंची और उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जेसीबी से उठाकर सड़क से हटवाया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें