वेतन भुगतान में देरी से नाराज नर्सों ने किया काम बंद
धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत नर्सों ने वेतन भुगतान में देरी के कारण हड़ताल की। नर्सें सर्जरी विभाग के पास एकत्र होकर वेतन की मांग करने लगीं, जिससे अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज आउटसोर्सिंग पर कार्यरत नर्सों ने काम बंद कर हड़ताल कर दी। सुबह 10 बजे नर्सें सर्जरी विभाग के पास एकत्रित होकर वेतन भुगतान की मांग करने लगीं। उनके इस कदम से अस्पताल की व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई। यह अस्पताल आउटसोर्सिंग पर काम कर रही नर्सों से भरोसे ही चल रहा है। स्थाई नर्स एक-दो की संख्या में ही बची हैं। नर्सों के हड़ताल पर जाने से वार्डों में भर्ती मरीजों की देखभाल और इलाज पर असर पड़ा। कई मरीजों को समय पर दवा और देखरेख नहीं मिल पाई, जिससे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया। नर्सों का आरोप था कि उन्हें पहले से ही बहुत कम वेतन मिलता है और वह भी समय पर नहीं दिया जाता, जिससे उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है। उनका कहना था कि हर महीने यही स्थिति रहती है। एजेंसी समय पर भुगतान नहीं करती। हड़ताल की सूचना मिलते ही आउटसोर्सिंग एजेंसी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और नर्सों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक से दो दिनों के भीतर सभी बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद लगभग 11 बजे नर्सें काम पर लौट आईं। नर्सों के ड्यूटी पर लौटने के बाद अस्पताल की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी और मरीजों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।