Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादOutrage over DVC and National Grid power cuts

डीवीसी और नेशनल ग्रिड की बिजली कटौती से हाहाकार

जिले में इस बार रिकोर्ड तोड़ बिजली बिल वसूला गया है। धनबाद एरिया बोर्ड ने मुख्यालय को 52 करोड़ रुपए भेजा है। इसके बावजूद जिलेवासियों को हर दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 8 Jan 2021 03:35 AM
share Share

धनबाद संवाददाता

जिले में इस बार रिकोर्ड तोड़ बिजली बिल वसूला गया है। धनबाद एरिया बोर्ड ने मुख्यालय को 52 करोड़ रुपए भेजा है। इसके बावजूद जिलेवासियों को हर दिन सात-आठ घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती से हर तबका परेशान है।

डीवीसी के साथ-साथ नेशनल ग्रिड की बिजली कटौती होने से सबसे ज्यादा असर कल-करखानों पर पड़ रहा है। गुरुवार की सुबह सात बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक नेशनल ग्रिड का एक सर्किट बंद था, जिससे आमाघाटा, कुसुम विहार, बलियापुर, गोविंदपुर, काशीटांड़, बरवाअड्डा, भेलाटांड़, गोविंदपुर सहित अन्य क्षेत्र में बिजली संकट छाया रहा। बिजली कटौती से होने से सबसे ज्यादा असर कल करखाना पर पड़ा। भेलाटांड स्थित फ्लोर मिल के संचालक का कहना है कि बिजली कटौती से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। बिजली नहीं रहने से प्लांट में मशीन नहीं चल पा रही है। इधर, डीवीसी की बिजली कटौती होने से छोटे-छोटे कल कारखानों पर भी असर पड़ रहा है। जार का पानी सप्लाई करने वाले महावीर नगर के अमित कुमार का कहना है कि बिजली नहीं रहने से मोटर पूरी तरह से बंद हो जा रहा है, जिससे पानी सप्लाई दुकान एवं अन्य जगहों पर समय पर नहीं दे पा रहे है। ठंड में ऐसे भी पानी की मांग कम हो जाती है।

डीवीसी ने दो घंटे काटी शहर में बिजली

डीवीसी की बिजली कटौती गुरुवार को गणेशपुर एवं गोधर वन और टू में सुबह दस से 12 बजे तक कटौती गयी। इससे गांधी नगर, बैंक मोड़, मनईटांड़, पुराना बाजार,मटकुरिया, बरमसिया अन्य क्षेत्र में बिजली काटी गयी। इससे लोगों को परेशानी बढ़ते दिखा। कार्यपालक अभियंता अमिताभ सोरेन का कहना है कि दो घंटे डीवीसी ने कटौती की है। जल्द ही लोगों को बिजली संकट से निजात मिलने वाली है। एक सप्ताह के अंदर डीवीसी का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें