पीजी में नामांकित छात्रों के लिए दो शिफ्ट में परिचय सत्र आज
धनबाद विश्वविद्यालय के पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए परिचय सत्र का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। यह सत्र सेंट्रल लाइब्रेरी में दो शिफ्ट में होगा, जिसमें पहले शिफ्ट...
धनबाद, मुख्य संवाददाता पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 में नामांकन लेनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार को विवि पीजी विभाग में परिचय सत्र का आयोजन किया जा रहा है। मेन कैंपस के सेंट्रल लाइब्रेरी में दो शिफ्ट में परिचय सत्र आयोजित होगा।
रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पहला शिफ्ट 11 बजे से 12:20 बजे में कॉमर्स व ह्यूमनिटी के सभी विभाग तथा दूसरे शिफ्ट 2 बजे से 3:20 बजे तक साइंस व सोशल साइंस के सभी विभाग के छात्रों का कार्यक्रम होगा। प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार पोद्दार, रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह, एडमिशन सेल अध्यक्ष डॉ नविता गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, सहायक रजिस्ट्रार डॉ रिजवान अहमद समेत अन्य कोर्स, विवि, परीक्षा, यूथ फेस्टिवल समेत अन्य जानकारी देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।