शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर ई-विद्यावाहिनी में भरा जाएगा डेटा
धनबाद में सरकारी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल में सुधार किया जा रहा है। शिक्षकों और विद्यालय की जानकारी ई-विद्यावाहिनी से ली जाएगी। सभी डीईओ और डीएसई को सही जानकारी भरने के निर्देश दिए...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता सरकारी शिक्षकों के स्थानांतरण का काम सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना है। इसे लेकर शिक्षक ट्रांसफर पोर्टल में आवश्यक सुधार किया जा रहा है। शिक्षकों तथा विद्यालय के सभी आंकड़े ई-विद्यावाहिनी से ही लिए जाएंगे। पोर्टल में सही-सही जानकारी भरने का निर्देश सभी डीईओ और डीएसई को दिया गया है।
पोर्टल में शिक्षकों का नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर समेत अन्य जानकारी देनी है। अगर ऑनलाइन जानकारी में कोई गलती होती है तो डीईओ के स्तर से ही इसमें सुधार किया जाएगा, जिसे 24 घंटे के अंदर ही सुधार कर लेना है। विद्यालयवार स्वीकृत शिक्षक बल का निर्धारण हार्ड कॉपी में करते हुए उसे सात दिनों के अंदर ई-विद्यावाहिनी में ले लेना है। इसे पूर्ण नहीं करने पर शिक्षकों का स्थानांतरण प्रभावित होगा। इस पर डीइओ-डीएसई को जवाबदेह मानते हुए उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।