Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsOnline money radha govind jhulan yatra

ऑनलाइन मनी राधा गोविंद झूलन यात्रा

राधा गोविंद झूलन यात्रा की शुरुआत हो गई। इस्कॉन धनबाद इस उत्सव को ऑनलाइन मना रहा है। झूलन यात्रा के साथ ही ऑनलाइन भागवत प्रसंग का भी आयोजन किया गया, जिसका प्रसारण इस्कॉन धनबाद के यूट्यूब चैनल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 1 Aug 2020 04:14 AM
share Share
Follow Us on

राधा गोविंद झूलन यात्रा की शुरुआत हो गई। इस्कॉन धनबाद इस उत्सव को ऑनलाइन मना रहा है। झूलन यात्रा के साथ ही ऑनलाइन भागवत प्रसंग का भी आयोजन किया गया, जिसका प्रसारण इस्कॉन धनबाद के यूट्यूब चैनल में किया गया। भगवत प्रसंग के प्रथम दिन कथा वाचक नामप्रेम दास पूतना वध से कथा का प्रारंभ किया। कथा के दौरान उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत में भक्ति के नौ प्रकार बताए गए हैं, जिसे नवधा भक्ति कहते हैं। श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पादसेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्मनिवेदन से नवधा पूर्ण होता है। इन नौ प्रकार कि भक्ति के लिए श्रेष्यकर महापुरुषों ने नवधा की अवधारणा को पुष्ट किया है। जैसे कि श्रवण के लिए राजा परीक्षित, कीर्तन के लिए शुकदेव महराज, स्मरण के लिए प्रह्लाद, पादसेवन के लिए लक्ष्मी, अर्चन के लिए पृथुराजा, वंदन को अक्रुर, दास्य को हनुमान, सख्य को अर्जुन और आत्मनिवेदन के लिए राजा बलि इनके उदाहरण है।

इस्कॉन के प्रबंधन दामोदर दास ने बताया कि झूलन यात्रा से लेकर राधा अष्टमी तक धनबाद के लोग ऑनलाइन भगवत प्रसंग सुन सकेंगे। धनबाद इस्कॉन द्वारा 31 जुलाई से रोजाना भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान झूलन यात्रा, बलराम जयंती, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, नंदोत्सव, श्रील प्रभुपाद आविर्भाव दिवस, राधा अष्टमी जैसे उत्सव पर ऑनलाइन भागवत प्रसंग का आनंद ले सकेंगे। बताया कि रोजाना संध्या छह बजे से इस्कॉन के यूट्यूब चैनल पर इसका प्रसारण किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें