बाहर मजदूरी करने जाने से पहले मजदूर श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं : श्रम आयुक्त
गोमो में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं और सरकारी सुविधाओं पर चर्चा की गई। सहायक श्रम आयुक्त ने...
गोमो, प्रतिनिधि। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के बैनर तले बुधवार को तोपचांची प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रवासी श्रमिक योजना अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी मुखिया समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। सहायक श्रम आयुक्त प्रवीण कुमार ने श्रमिकों की समस्याओ और उनके नियमों पर चर्चा की। श्रमिको को सरकार से दिए जाने वाले सुविधा की जानकारी दी गई। बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, सीओ संजय कुमार सिंह, प्रमुख आनंद कुमार, उप-प्रमुख हेमलाल महतो समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने कहा कि जो भी मजदूर किसी ठेकेदार के माध्यम से अगर बाहर काम करने जाता है तो उसका रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। आनलाईन भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। अगर बाहर किसी मजदूर की मृत्यु हो जाती है तो सरकार के द्वारा आश्रितों को दो लाख तक का मुआवजा का प्रावधान है, लेकिन अगर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है तो उस परिस्थिति में भी डेढ़ लाख रुपए का प्रावधान है। उसके लिए पंचायत के मुखिया का अनुमोदना आवश्यक होगा। पंचायत प्रतिनिधियों को कहा गया कि अगर विना रजिस्ट्रेशन के अगर कोई मजदूर बाहर काम करने जाता है तो उसकी जानकारी संबंधित विभाग को सूचना दें या उसका रजिस्ट्रेशन कराने में पहल करें। मौके पर थाना प्रभारी डोमन रजक,विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मुखिया अहमद अली, प्रशिद्ध सिंह, सरवर खान, सीताराम महतो आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।