एओ से मरीजों का होगा बेहतर इलाज: डॉ डीपी भूषण
धनबाद में, शहीर निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में एसोसिएशन ऑफ ऑर्थोपेडिक्स द्वारा एक दिवसीय ट्रॉमा हाईब्रिड कोर्स का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड-बिहार के कई ऑर्थोपेडिक्स सर्जन शामिल हुए।...
धनबाद, संवाददाता शहीर निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में एसोसिएशन ऑफ ऑर्थोपेडिक्स की ओर एक दिवसीय ट्रॉमा हाईब्रिड कोर्स का आयोजन रविवार को किया गया। यह कार्यक्रम कैंपस के लेक्चर थियेटर में हुआ।
कार्यक्रम में झारखंड-बिहार के कई ऑर्थोपेडिक्स सर्जन शामिल हुए। झारखंड में दो सेंटर पर ऑनलाइन कोर्स में 40-40 की संख्या में डॉक्टर शामिल हुए। डॉक्टर डीपी भूषण ने बताया कि विश्व में जितनी जगहों पर गंभीर फैक्चर होता है। उसमें एओ शोध कर करता है। इसमें कौन सा इलाज कैसे किया जाना चाहिए, जिससे मरीजों को राहत मिल सके, इसकी जानकारी दी गई। पूरे हिन्दुस्तान में 22 जगहों पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें सात मेडिकल कॉलेज व 15 कॉरपोरेटे अस्पताल में हो रहा है। एओ के जरिए डॉक्टर कैसे ऑपरेशन करते हैं, इसका लाइव प्रसारण देखा गया। विश्व स्तर पर एओ की ओर से बताई गई इलाज बेहतर पद्धति से मरीज का इलाज किया जाता है। जिले में एओ के डॉ आशीष बजाज ने कहा कि सही तरीके से स्क्रू कसने, तेज और कुंद ड्रिल बिट्स के साथ ड्रिलिंग के बीच अंतर महसूस करने जैसे अनुभवों के साथ प्रतिभागी महत्वपूर्ण सर्जिकल कौशल प्राप्त करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।