द्वारिका मेमोरियल के शिक्षकों को मिली क्लास रूम मैनेजमेंट की जानकारी
धनबाद में द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी में मंगलवार को क्लास रूम मैनेजमेंट पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। यह कार्यशाला सीबीएसई के निर्देशानुसार हुई, जिसमें प्राचार्य और रिसोर्स पर्सन ने...
धनबाद, मुख्य संवाददाता द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी बिशुनपुर धनबाद में मंगलवार को क्लास रूम मैनेजमेंट पर एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीबीएसई के 25 घंटे के आवश्यक इन हाउस ट्रेनिंग के तहत कार्यशाला आयोजित हुई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष सभी शिक्षकों की ट्रेनिंग आवश्यक है।
प्राचार्य मदन कुमार सिंह सह रिसोर्स पर्सन, उप प्राचार्य वंदना विहार, पुष्पा सिंह एवं कैलाश रवानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। रिसोर्स पर्सन ने क्लास रूम मैनेजमेंट की बात को वीडियो एवं एक्टिविटी के माध्यम से जानकारी दी। शिक्षक इसे जानें और बच्चे ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हों। रिसोर्स पर्सन मदन कुमार सिंह ने क्लास रूम मैनेजमेंट पर बिंदुवार जानकारी दी। वंदना ने इन हाउस ट्रेनिंग के महत्व को बताया एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर अगली ट्रेनिंग की घोषणा की। निदेशक डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने ऐसे विषयों की ट्रेनिंग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।