Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsOlder and sick people also started the second dose of corona vaccine

वृद्ध और बीमार लोगों को भी लगने लगा कोरोना टीका का दूसरा डोज

हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ अब वृद्ध और बीमार लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए टीका का दूसरा डोज दिया जाने लगा। मंगलवार को आठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 31 March 2021 03:45 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद वरीय संवाददाता

हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ अब वृद्ध और बीमार लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए टीका का दूसरा डोज दिया जाने लगा। मंगलवार को आठ वृद्ध लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया। इन सभी लोगों को पहला डोज लिए 28 दिन पूरा हो गया है। इन 8 लोगों के साथ जिला के 9 टीकाकरण केंद्रों पर मंगलवार को 373 लोगों को टीका लगाया गया।

स्वास्थ्य विभाग जारी आंकड़ों के अनुसार सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के अलावा जिला के सभी सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। इन केंद्रों पर 266 लोगों को टीका का पहला डोज और 107 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। पहला डोज लेने वालों में 58 बीमार, 197 वृद्ध, 10 फ्रंटलाइन वर्कर और एक हेल्थ केयर वर्क करते थे। वही आठ वृद्ध, 48 हेल्थ केयर वर्कर और 51 फ्रंटलाइन वर्कर को टीका का दूसरा डोज लगाया गया।

दो केंद्रों पर टीकाकरण शून्य

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची में बनाए गए कोरोना टीकाकरण केंद्र पर मंगलवार को टीका लगवाने कोई नहीं पहुंचा। इन दोनों केंद्रों पर टीकाकरण शून्य रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें