अब 25 फरवरी से भरा जाएगा बीएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म
राज्य के सरकारी, प्राइवेट समेत अन्य बीएड संस्थानों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म अब 25 फरवरी से भरा जाएगा। पूर्व में यह परीक्षा फॉर्म 15 फरवरी से भरा जाना...
राज्य के सरकारी, प्राइवेट समेत अन्य बीएड संस्थानों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म अब 25 फरवरी से भरा जाएगा। पूर्व में यह परीक्षा फॉर्म 15 फरवरी से भरा जाना था। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने बीएड इंट्रेंस 2020 के लिए यह सूचना जारी की है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को ही बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजन के लिए एजेंसी नामित किया है। बीएड प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। छात्र-छात्राओं को राज्य के सरकारी, प्राइवेट, अनुदानित अथवा किसी भी तरह के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। सफल छात्रों को नामांकन मिलेगा। परीक्षा केन्द्र रांची में ही विभिन्न केन्द्रों में निर्धारित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।