Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNisaan Shobhayatra Celebrated on Mohini Ekadashi at Jharia Shree Shyam Mandir

झरिया में मोहिनी एकादशी पर निकाली गई निसान शोभायात्रा

झरिया के श्रीश्याम मंदिर में मोहिनी एकादशी के अवसर पर निसान शोभायात्रा निकाली गई। पंडित कैलाश पांडेय ने निसान पूजन कराया, जिसमें विक्की शर्मा परिवार सहित यजमान बने। शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद मंदिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 8 May 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
झरिया में मोहिनी एकादशी पर निकाली गई निसान शोभायात्रा

झरिया प्रतिनिधि मोहिनी एकादशी पर झरिया श्रीश्याम मंदिर से खाटू नरेश की जयकारा के साथ निसान शोभायात्रा निकाली गई। सर्व प्रथम पंडित कैलाश पांडेय ने मंत्रोच्चारण के साथ निसान पूजन कराया। निसान पूजन पर यजमान के रूप में विक्की शर्मा सपरिवार बैठे थे। निसान पूजन के फूल मालाओं सुशोभित बाबा के भव्य दरबार व गाजे बाजे के साथ निसान शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली। जो लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, चार नंबर मोड़,धर्मशाला होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा। जहां पर बारी बारी भक्तों ने बाबा के चरणों में निसान अर्पित किया। भक्तों के प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर में विभिन्न प्रकार के फूलों से बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया गया।

शाम को संध्या आरती के बाद बाबा अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किया गया। भक्तों ने ज्योत दर्शन करेंगे। देर शाम स्थानीय भजन गायक गणेश वंदना के साथ भजन कीर्तन की शुरुआत करेंगे। मोहिनी एकादशी पर धनबाद हीरापुर, करकेन्द से भी श्याम भक्तों की टोली निसान लेकर पैदल झरिया धाम पहुंचे। बाबा को निसान अर्पित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें