Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNirsa Unemployed Struggle Committee Demands Employment from GCPCL

जीसीपीएल प्रबंधन ने समिति के मांगों का दिया जवाब

निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति ने गोपीनाथपुर कोलफील्ड प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने की मांग की है। समिति ने 8 दिसंबर को प्रदर्शन किया और मांग पत्र सौंपा। जीसीपीएल प्रबंधन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 14 Dec 2024 01:48 AM
share Share
Follow Us on

निरसा, प्रतिनिधि। निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति भाकपा माले द्वारा गोपीनाथपुर कोलफील्ड प्राइवेट लिमिटेड पर स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर आठ दिसंबर को प्रदर्शन तक मांग पत्र सौंपा था। जीसीपीएल प्रबंधन ने बेरोजगार संघर्ष समिति के अध्यक्ष को मांगों का क्रमवार जवाब भेजा है। जीसीपीएल प्रबंधन में अपने जवाब में कहा कि परियोजना से प्रभावित 300 मीटर के दायरे के लोगों को उनकी योग्यता व चिकित्सा फिटनेस के बाद रोजगार दिया जा रहा है। सभी कर्मचारियों को वेतन केंद्र सरकार के न्यूनतम मजदूरी भुगतान अधिनियम एवं उनके कौशल के अनुसार दिया जा रहा है। जीसीपीएल सी श्रेणी के अंतर्गत आता है। परंतु आपके द्वारा वेतनमान भुगतान की मांग ए श्रेणी के अंतर्गत आता है। जीसीपीएल प्रबंधन ने जबाव प्रतिलिपि धनबाद उपायुक्त, एसएसपी, एसडीओ, एसडीपीओ एवं निरसा थाना प्रभारी को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें