Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादNIC e-office becomes Dhanbad railway division

धनबाद रेल मंडल बना एनआईसी ई-ऑफिस

धनबाद रेल मंडल में एनआईसी ई-आफिस का व्‍यस्‍था शुरू हो गई है। रेलटेल के सहयोग से एनआईसी ई-ऑफिस सुईट के साथ धनबाद डिवीजन में अब मैनुअल फाइलों को छोड़ कर पेपरलेस वर्क कल्‍चर को अपना जा सकेगा। पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 12 April 2020 02:36 AM
share Share

धनबाद रेल मंडल में एनआईसी ई-ऑफिस की व्यवस्था व्यस्था शुरू हो गई है। रेलटेल के सहयोग से एनआईसी ई-ऑफिस सुईट के साथ धनबाद डिवीजन में अब मैनुअल फाइलों को छोड़ कर पेपरलेस वर्क कल्चर को अपना जा सकेगा। पूर्व मध्य रेलवे में इसके लिए 4,784 उपयोकर्ता तैयार किया गया है। ई-ऑफिस की शुरुआत से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी घर बैठे फाइलों का निपटारा कर सकेंगे। रेलटेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेल अधिकारियों और कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया है। इससे फाइलों के त्वरित निपटारे और फाइलों की निगरानी में सहायता मिलेगी। ई-ऑफिस से पेपरलेस काम को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यह कार्बन फुट प्रिंट को भी कम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें