भूख हड़ताल पर बैठे दो आउटसोर्सिंग कर्मी की तबीयत बिगड़ी
गोविंदपुर में एनएचएआई के 14 आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बकाया वेतन और नियमितीकरण की मांग के लिए भूख हड़ताल शुरू की है। रविवार को हड़ताल में शामिल दो कर्मियों, वासुदेव महतो और सुगवा देवी, की तबीयत बिगड़ गई...
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। भूख हड़ताल पर बैठे एनएचएआई कांड्रा धनबाद के 14 आउटसोर्सिंग कर्मियों में से दो की तबीयत रविवार की सुबह बिगड़ गई। उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है। जिनकी तबीयत बिगड़ी है उसमें वासुदेव महतो एवं सुगवा देवी शामिल हैं। इस बीच सिंदरी विधायक बबलू महतो ने मौके पर पहुंचकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी। कर्मचारियों की मांगें माननी होगी। अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। मालूम हो कि 14 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बकाए वेतन का भुगतान व नियमित करने की मांग को लेकर शनिवार से भूख हड़ताल शुरू की है। हड़ताल 13 जनवरी तक चलेगा। आंदोलन कर रहे कर्मियों ने बताया कि अगर भूख हड़ताल के बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। भूख हड़ताल पर बैठने वालों में विनोद सिंह, पंकज झा, इकबाल अंसारी, निसार अंसारी, टिंकल पासवान, तबरेज अंसारी, मोतीलाल दास, धणजीत सिंह, अख्तर अंसारी, वासुदेव नापित, कृष्ण पासवान, कार्तिक बाउरी, घनश्याम गोप, सुगवा देवी आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।