नववर्ष में मां लिलौरी मंदिर, अमृत योजना पार्क में उमड़ेगी भीड़
कतरास के मां लिलौरी मंदिर और पारसनाथ उद्यान में नव वर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। पारसनाथ उद्यान को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है और लिलौरी स्थान के पार्क की सफाई की गई है। नव वर्ष...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 1 Jan 2025 02:07 AM
कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के प्रसिद्ध मां लिलौरी मंदिर व समीप स्थित अमृत योजना पार्क व केशलपुर स्थित पारसनाथ उद्यान में नव वर्ष में भीड़ उमड़ेगी। इसको लेकर जहां पारसनाथ उद्यान को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। वहीं लिलौरी स्थान स्थित पार्क की सफाई बेहतर ढंग से कराया गया है। नववर्ष को लेकर पुलिस की भी तैनाती पिकनिक स्पॉटों समेत मां लिलौरी मंदिर परिसर में रहेगी। न
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।