सुदामडीह में राकोमयू के वनभोज में जुटे कई लोग
चासनाला प्रतिनिधिचासनाला प्रतिनिधि राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर यूनियन के सुदामडीह कोल वाशरी, भोजूडीह वाशरी व पूर्वी झरिया क्षेत्र की ओर से शुक्रवार को नवव
चासनाला। राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर यूनियन के सुदामडीह कोल वाशरी, भोजूडीह वाशरी व पूर्वी झरिया क्षेत्र की ओर से शुक्रवार को नववर्ष पर सुदामडीह रिवर साईड दामोदर नदी किनारे वनभोज आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सुदामडीह परियोजना पदाधिकारी नारायण चन्द्र समन्ता उपस्थित थे। इस दौरान आरसीएमयू के केंद्रीय सचिव सह क्षेत्रीय सचिव व कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा ने बुके देकर सम्मानित किया गया। पीओ श्री समन्ता ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि हम सबको नव वर्ष पर सभी को एक साथ मिलने का मौका मिलता है। उन्होंने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए पूरे वर्ष खुशहाली एवं सुख संवृद्धि बनाए रखने के लिए ईश्वर से मनोकामना की। मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, विवेकानंद तिवारी, विजय पासवान, मनोज कुमार, यूएन राय, इंद्रजीत कुम्हार, रंजन कुमार, गोविंद मुखर्जी, गणेश साव, मंसूर मल्लिक, गणेश प्रसाद, नयन झा, दीपक मांझी, निर्मल महतो आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।