Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादNew trains will not be discussed in the budget this year

इस साल बजट में नई ट्रेनों पर नहीं होगी चर्चा

एक फरवरी को संसद में पेश होने वाले बजट में नई ट्रेनों को चलाने से संबंधित कोई प्रस्ताव नहीं लाया जाएगा। बजट के पूर्व होने वाली विभिन्न स्तर की टाइम...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 19 Jan 2021 03:22 AM
share Share

धनबाद मुख्य संवाददाता

एक फरवरी को संसद में पेश होनेवाले बजट में नई ट्रेनों को चलाने से संबंधित कोई प्रस्ताव नहीं लाया जाएगा। बजट के पूर्व होनेवाली विभिन्न स्तर की टाइम टेबल की बैठक नहीं होने के कारण यह कयास लगाया जा रहा है। डिवीजन, जोन और बोर्ड स्तर की टाइम टेबल की बैठक में ही नई ट्रेनों पर विचार होते रहे हैं, लेकिन कोरोना के कारण इस वित्तीय वर्ष में किसी भी स्तर पर टाइम टेबल की बैठक नहीं हुई।

धनबाद रेल मंडल से भी इस साल किसी भी नई ट्रेन के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। रेलवे की परंपरा रही है कि मंडल स्तर पर भेजे गए प्रस्तावों को जोनल स्तर पर छांट कर रेलवे बोर्ड की टाइम टेबल कमेटी की बैठक में भेजा जाता है। पूरे देश के रेल मंडलों से आए प्रस्तावों में से कुछ प्रस्तावों को नए वित्तीय वर्ष में लागू करने के लिए शामिल किया जाता है। नेशनल टाइम टेबल कमेटी की बैठक में चयनित नई ट्रेनों को चलाने के लिए एकीकृत ढंग से समय और रूट तय होते हैं। इस साल नई ट्रेन को चलाने के लिए होने वाली जरूरी प्रक्रिया ही नहीं हो पाई।

सबवे सहित अन्य योजनाओं को मिल सकता है फंड

आने वाले वित्तीय वर्ष में धनबाद रेल मंडल ने धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर के विकास के लिए व्यापक योजना तैयार की है। इसके लिए रेलवे बोर्ड से कोष की मांग की गई है। बजट में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के संयुक्त प्रस्ताव में धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर बन रही लिमिटेड हाइट सबवे (रेल अंडर ब्रिज) के लिए फंड को शामिल किया गया है। इसके अलावा इस साल सेफ्टी से संबंधित कई कार्यों के लिए भी फंड मिलने की संभावना है। नए रेल क्वार्टर के लिए भी धनबाद डिवीजन ने राशि मांगी है। अब पिंक बुक सामने आने पर ही पता चलेगा कि धनबाद डिवीजन की झोली में क्या आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें