गरीब रथ की बोगियों से धनबाद से गांधीधाम के बीच चलेगी ट्रेन
धनबाद से गांधीधाम और भुज के लिए नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। धनबाद रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को साप्ताहिक ट्रेन के लिए प्रस्ताव दिया है। नई ट्रेन छठ के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत हो सकती...
धनबाद, रविकांत झा धनबाद से गांधीधाम के लिए नई ट्रेन चलने की आस जगी है। धनबाद रेल मंडल ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय के माध्यम से रेलवे बोर्ड को नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है। धनबाद से गांधीधाम (गुजरात) या भुज (गुजरात) के लिए साप्ताहिक ट्रेन मांगी गई है। धनबाद डिवीजन के प्रस्ताव पर जोनल मुख्यालय का सकारात्मक रुख है। छठ बाद नई ट्रेन पर रेलवे बोर्ड की मुहर लग सकती है।
धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल की बोगियों से नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। धनबाद डिवीजन ने धनबाद स्टेशन से गुजरात की ट्रेनों में होने वाले रिजर्वेशन और वेटिंग को आधार बनाते हुए गांधीधाम या भुज के लिए नई ट्रेन मांगी है। धनबाद से फिलहाल गरीब रथ स्पेशल सप्ताह में दो दिन जम्मूतवी जा रही है। 20 बोगियों से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गरीब रथ की बोगियों से ही धनबाद से जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। नवंबर बाद इसी रेक से गुजरात की ट्रेन चल सकती है।
---
धनबाद को छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के कई शहरों से भी जोड़ेगी ट्रेन
धनबाद डिवीजन के प्रस्ताव के अनुसार धनबाद से गांधीधाम या भुज के लिए चलने वाली ट्रेन का जो रूट प्रस्तावित है, उसके अनुसार ट्रेन धनबाद से आगे कतरास, चंद्रपुरा, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा होते हुए बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंडिया, नागपुर, बडोदरा, अहमदाबाद, गांधीधाम और भुज पहुंचेगी। यानी गुजरात के साथ-साथ यह ट्रेन छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के भी कई महत्वपूर्ण शहरों को धनबाद से सीधे तौर पर जोड़ देगी। यात्रियों की मांग पर पहली बार गोधरा से धनबाद के बीच रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेन चलाई थी।
---
धनबाद से नहीं चलती गुजरात की एक भी ट्रेन
धनबाद से गुजरात के किसी स्टेशन के लिए एक भी ट्रेन नहीं चलती। बंगाल के अलग-अलग स्टेशनों से धनबाद होकर गुजरात के अलग-अलग स्टेशन के लिए तीन साप्ताहिक ट्रेन चलती है। इसमें आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस, कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस और हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस शामिल हैं। तीनों ट्रेनों में अगले दो महीने तक किसी भी दिन किसी भी क्लास में एक भी सीट खाली नहीं है। छठ के बाद गरबा एक्सप्रेस में एक महीने तक स्लीपर में नोरूम है। इससे धनबाद से गुजरात के लिए ट्रेन की जरूरत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।